UP News: BJP सांसद बोलीं- बाला साहेब कांग्रेस को फूटी आंख नहीं देखना चाहते थे, सत्ता के लिए शिवसेना ने किया गठबंधन
बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्याति ने महाराष्ट्र में चल रहे चुनावी घमासान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए विपरीत विचारधारा के साथ जाकर बैठ गई है.
![UP News: BJP सांसद बोलीं- बाला साहेब कांग्रेस को फूटी आंख नहीं देखना चाहते थे, सत्ता के लिए शिवसेना ने किया गठबंधन BJP MP Niranjan Jyoti's big statement on Maharashtra political turmoil said this big thing ann UP News: BJP सांसद बोलीं- बाला साहेब कांग्रेस को फूटी आंख नहीं देखना चाहते थे, सत्ता के लिए शिवसेना ने किया गठबंधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/1cb1423a11210bbf2eb5db1b632d5d9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Niranjan Jyoti on Maharashtra Politcal Crisis: यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक दिवसीय दौरे के लिए फतेहपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे चुनावी घमासान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज बाला साहब ठाकरे नहीं है. वह कांग्रेस को फूंटी आंखों नहीं देखना चाहते थे. वह कट्टर हिंदुत्ववादी थे लेकिन आज वह शिवसेना नहीं है. शिवसेना सत्ता के लिए विपरीत विचारधारा के साथ जाकर बैठ गई है.
उद्धव को लगा अभिशाप
उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे संतों को बहुत मानते थे. उद्धव ठाकरे के राज में संतों की निर्मम हत्या हुई उसका अभिषाप लगना लाजमी है. एक महिला जिसे हनुमान चालीसा पढ़ने के कारण उसको जेल में डाल दिया गया. भगवान् के घर देर है अंधेर नहीं, वहीँ उन्होंने शिवसेना द्वारा इलेक्शन कमिशन के जाने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शिवसेना ने कुछ नहीं किया इसलिए विधायक टूट गए आरोप तो कोई किसी पर लगा सकता है.
आरोप तो हम भी लगा सकते हैं चुनाव तो हमलोगों के साथ मिलकर लड़ा था. जिसके खिलाफ लड़े थे वहीँ जाकर खुद बैठ गए. जो शिवसेना से नाराज हैं वह स्वयं कह रहे हैं की हमारा अपहरण नहीं किया गया. लेकिन उद्धव अपहरण का आरोप लगा रहे हैं. पार्टी को प्रतिनिधित्व करने वाला मुख्यमंत्री का दावेदार व्यक्ति था. दो विधायक नहीं 40 विधायक विरोध कर रहे हैं वह अपने विधायकों से पूछे की वह नाराज क्यों हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)