BSP सांसद दानिश अली पर BJP MP निशिकांत दुबे ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ओछे नहीं बनिए...
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सवाल पूछने का आरोप है. BJP के सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
![BSP सांसद दानिश अली पर BJP MP निशिकांत दुबे ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ओछे नहीं बनिए... BJP MP Nishikant Dubey made serious allegations against BSP MP Danish Ali BSP सांसद दानिश अली पर BJP MP निशिकांत दुबे ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ओछे नहीं बनिए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/fbaed8b0990afe8943a8621fac9d93021698982227556369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा की आचार समिति के समक्ष तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की पेशी के दौरान बैठक से उठ कर आने वाले बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर झारखंड के सांसद और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने टिप्पणी की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के दौरान निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर की छविको ठेस पहुंचाई गई है. अनुसूचित जाति के सांसद विनोद सोनकर जी की छवि को बसपा सांसद दानिश अली ने ठेस पहुँचाई है .
निशिकांत दुबे ने कहा कि दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफ़नामे में महुआ (भ्रष्टाचारी सांसद) के देश-विदेश के हवाई जहाज़,होटल व गाड़ी के खर्च (पैसे) देने की बात कही है .Ethics कमिटि के अध्यक्ष सोनकर जी ने महुआ से टिकट व होटल का बिल माँगा,यदि इसके अलावा उन्होंने महुआ जी के किसी भी पुरुष मित्र या होटल में पुरुष मित्र के साथ रुकने का प्रश्न पूछा होगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूँगा .जानकारी के लिए संसद की तरह ही संसदीय कमिटि में भी DEBATE शब्दशः लिखा जाता है
उन्होंने लिखा कि कांग्रेस, जदयू के सांसद में यदि हिम्मत है तो debate की कॉपी दिखाऐं .महिला के victim card के चक्कर में इतने ओछे नहीं बनिए दानिश.
Azam Khan के जौहर ट्रस्ट को सरकार का नोटिस, डीएम ने गठित की कमेटी, स्कूल खाली करने का चस्पा
महुआ मोइत्रा ने क्या लगाया आरोप?
वहीं महुआ ने आरोप लगाया, “समिति के (11 उपस्थित) सदस्यों में से पांच सदस्य उसके अध्यक्ष के व्यवहार का विरोध करते हुए बहिर्गमन कर गए. यह नाम की आचार समिति है, यह संभवतः सबसे अनैतिक पेशी थी. समिति के अध्यक्ष पहले से लिखी पटकथा लेकर आए थे, जिसे वह पढ़ रहे थे. इसमें मेरे निजी जीवन के बारे में सबसे घृणित, आक्रामक, निजी विवरण थे, जिसका पेशी से कोई लेना-देना नहीं था.” महुआ के इन आरोपों के समर्थन में दानिश अली भी गुस्सा करते हुए संसद से बाहर निकले थे.
महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सं सद में सवाल पूछने का आरोप है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)