नई दिल्ली, एबीपी गंगा। BJP सांसद ओम बिरला आज आधिकारिक तौर पर लोकसभा स्पीकर चुन लिये गए। चूंकि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एनडीए से ओम बिरला ही अकेले उम्मीदवार थे, लिहाजा उनका अध्यक्ष बनना तय था। बिरला के नाम के प्रस्तावकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेडी और एनडीए के घटक दलों शिवसेना, अकाली दल व एलजेपी सहित अन्य दलों के सदस्य शामिल थे।
आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सरकार की ओर से ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसके बाद सभी पार्टियां बारी-बारी से उनके नाम का अनुमोदन किया। उसके बाद सेक्रेटरी जनरल द्वारा उनके अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी।
उसके बाद पीएम समेत सरकार और विपक्ष के वरिष्ठ नेता उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर ले जाकर बिठाया। बता दें कि बिरला राजस्थान की कोटा-बूंदी संसदीय सीट से बीजेपी सांसद के रूप में चुने गए हैं। वह तीन बार विधायक भी रहे हैं।
पीएम मोदी ने बिरला को दी बधाई
बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि ओम बिरला का स्पीकर बनना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत होती है, वहां बिरला तुरंत पहुंचते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमें उनके साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा वे हम सबको प्रेरित करेंगे।
ओम बिरला की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा का काशी कहे जाने वाला राजस्थान के कोटा का परिवर्तन, जिसके योगदान से हुआ है वो नाम है ओम बिरला जी। समाज जीवन में कहीं भी पीड़ा उनको नजर आई तो पहले बिरला जी पहले पहुंचने वाले व्यक्तियों में से रहे।
कौन हैं ओम बिरला
- ओम बिरला 2 बार सांसद और कोटा से 4 बार विधायक रहे हैं
- 2019 के चुनाव में उन्होंने कोटा में कांग्रेस उम्मीदवार रामनारायण मीणा को 2.5 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था
- बिरला को अमित शाह का करीबी माना जाता है
- बीजेपी युवा मोर्चा में भी शामिल रहे
- उन्होंने राजस्थान में पार्टी का पुनर्गठन किया था