UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मोड़ आता दिख रहा है. बीजेपी ने इशारों-इशारों में राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी को अपने साथ आने का न्योता दिया है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी ने एक गलत रास्ता चुना है. यहां के समाज के लोग उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे.  हमारे घर के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के बाद अगर कोई संभावना बनी तो भी वो देखेंगे.


दरअसल, बीजेपी ने आज दिल्ली में सांसद प्रवेश वर्मा के घर जाट नेताओं के साथ एक बैठक की थी, जिसमें खुद गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे. इस बैठक को एक तरीके से नाराज जाटों को मनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा था. इस दौरान अमित शाह ने करीब 100 जाट नेताओं से बातचीत की. जिसके बाद प्रवेश वर्मा ने जयंत चौधरी को लेकर ये बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "ये बात तय है कि बीजेपी की सरकार बनेगी. जयंत चौधरी ने एक गलत रास्ता चुना है वो गलत है. यहां के समाज लोग उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे, चुनाव के बाद भी संभावनाएं खुली रहती हैं. हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है. किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता"



प्रवेश वर्मा से जब ये सवाल किया गया कि किया चुनाव के बाद भी कोई संभावना है तो उन्होंने कहा कि "चुनाव के बाद देखेंगे क्या संभावना बनेगी. हम तो चाहते थे कि वो हमारे साथ आएं, लेकिन उन्होंने कोई और घर चुना है. अब भी कोई देर नहीं हुई है कोई भी आ सकता है." दरअसल किसान आंदोलन के बाद पश्चिमी यूपी के जाट नेता बीजेपी से काफी नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी ने आज जाटों के साथ बातचीत की और उन्हें मनाने की कोशिश की. जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.