संसद में गोडसे को देशभक्त बताकर घिरी प्रज्ञा ठाकुर, बीजेपी ने लिया ये बड़ा एक्शन
बीजेपी ने भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर को संसद की रक्षा मामलों की परामर्श समिति से हचा दिया है।
नई दिल्ली, भाषा, आईएएनएस। भोपाल से बीजेपी सासंद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर चौतरफा घिर गई हैं। प्रज्ञा ने इस बार लोकसभा में बहस के दौरान गोडसे को देशभक्त बता दिया। पज्ञा ठाकुर के बयान के बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। कई नेताओं ने बीजेपी से प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। बतादें कि डीएमके सांसद ए राजा ने बहस के दौरान महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े नाथूराम गोडसे के बयान का हवाला दिया। यह सुनते ही भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर खड़ीं होकर चीख पड़ीं। उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताते हुए ए राजा के बयान का विरोध किया।
बीजेपी ने की प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई प्रज्ञा के बयान के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। बीजेपी ने प्रज्ञा के बयान की निंदा की है साथ ही उन्हें रक्षा मामलों की परामर्श समिति से भी हटा दिया गया है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है, पार्टी ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करती।
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने नाराजगी जताई थी, साथ ही कहा था कि, 'वे ठाकुर को कभी माफ नहीं कर सकते।'