किसान आंदोलन पर बीजेपी के दो सांसदों के बिगड़े बोल, कहा- पाकिस्तान,चीन से हो रही है फंडिंग
किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद रविकिशन ने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस आंदोलन को पाकिस्तान और चीन से फंडिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि खालिस्तान के नारे लग रहे हैं.
नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश बीजेपी महासचिव व कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि ये आंदोलन किसान विरोधी, हिन्दू विरोधी व मोदी विरोधी है. पाठक ने आंदोलन पर निशाना साधते हुये कहा कि हम किसान बिल के समर्थन में आंदोलन खड़ा करेंगे.
अखिलेश यादव पर भड़के कन्नौज के सांसद
यही नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि ''जानबूझकर कर कुछ अराजक तत्व आंदोलन फैला रहे हैं. अखिलेश यादव भी इसको हवा दे रहे हैं. आज कनौज समेत पूरे यूपी में कहीं वसूली नहीं हो रही है''.
पाक,चीन से हो रही है फंडिंग
दूसरी तरफ गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भी किसान आंदोलन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में पाकिस्तान, चीन व कनाडा से फंडिंग हो रही है. रवि किशन ने आरोप लगाया कि आंदोलन में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आंदोलन में कोरोना को फैलाया जा रहा है, जो आंदोलन कर रहा है, वो मास्क नहीं लगा रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि अब इस मामले में सुप्रीम कोटा में आ चुका है, बातचीत से मामले का हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि ''मैं भी किसान का बेटा हूं, मेरी मां से बातचीत हुई. मेरी मां ने बताया इस क़ानून से किसानों को कोई नुक़सान नहीं है''.
ये भी पढ़ें.
यूपी में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की तैयारियां पूरी, जानें- किसे दी जाएगी वैक्सीन?