बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का वीडियो वायरल, किसानों से कहा जो सही लगे कर लेना
मेरठ में बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का किसानों से तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है.
मेरठ: हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल का किसानों से तीखी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. किसान, सांसद के घर अपने अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इस दौरान सांसद ने उनकी समस्या सुनी और अपनी बात कही. इसी बातचीत के दौरान किसानों और सांसद में तीखी नोकझोंक हो गई.
दरअसल, किसान अपनी समस्या को सांसद के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. जहां सांसद ने किसानों से अपने आवास के बाहर मेन गेट पर ही बात की. बातचीत में सांसद यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं 'लखनऊ मेरा आना जाना नहीं होता है, दिल्ली की कोई झंझट हो तो फिर मैं देखता हूं, कुछ करता हूं.'' सांसद आगे कहते हैं कि वो लख़नऊ चिट्ठी लिखेंगे और किसानों को समय दिलाने की बात कहेंगे.
इसके बाद किसानों के बीच से सांसद अग्रवाल को जवाब दिया जाता है. किसान कहते हैं, 'ये बहुत गलत हो रहा है, आपको तो सेंटर में भेजा है यूपी वालों ने और जो आप ये कह रहे हैं कि विधायक जाने, फलाना जाने, यह गलत बात है.' किसान आगे कहते हैं कि उनके लिए ये परेशानी भरा समय है और उन्हें सहारे की उम्मीद है. इस पर सांसद अग्रवाल भड़क जाते हैं और किसानों से कहते सुनाई देते हैं कि बेकार की बातें मत करें. जब मेरा समय आए तो जो चाहे वो कर लेना.
इसके बाद मेरठ सांसद से नाराज़ किसान कहते हैं, 'हम आपके पास आए हैं, अर्जी लेकर और आप हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं यह अच्छा नहीं है.' फिलहाल, इस तीखी बातचीत का 1 मिनट 16 सेकंड का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नही मिल पाई है. बताया जाता है कि मेरठ में गंगा एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट को लेकर किसान परेशान हैं. अपनी व्यथा सुनाने के लिए किसान सांसद जी के पास पहुंचे. किसानों का कहना है कि जहां अलाइनमेंट का सर्वे किया गया था निर्माण वहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः
वाराणसीः सीएम योगी ने देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, कॉरिडोर में चल रहे कार्यों का भी लिया जायजा लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर सीएम योगी का सख्त रुख, कहा- एक्शन प्लान बनाएं