Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की तैयारियां की जा रही है, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, जिसके बाद इस मंदिर को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इस बीच बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा (Prof. Rakesh Sinha) ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. इस तस्वीरों में भगवान रामलला के दो स्थानों को दिखाया है. इन तस्वीरों को ज़रिए बीजेपी सांसद ने पहले अब के अंतर को दिखाने की कोशिश की है. 


बीजेपी सांसद ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें पहले तस्वीर में भगवान रामलला टेंट में विराजमान दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर पर ऊपर लिखा है देश देख रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में राम मंदिर के गर्भगृह की है जो बेहद भव्य हैं, दीवारों पर बारी नक़्क़ाशी दिखाई दे रही हैं. इसमें बीच में वो स्थान भी हैं जहां रामलला की प्रतिमा विराजमान होगी. इस तस्वीर पर लिखा है अयोध्या में रामलला यहीं पर विराजमान होंगे. 


बीजेपी सांसद ने शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राकेश सिन्हा ने श्रीरामचरित मानस की कुछ पंक्तियां लिखते हुए भगवान राम के अभिषेक का जिक्र किया और लिखा, 'राम राज अभिषेकु सुनि, हियँ हरषे नर पारि.. लगे सुमंगल सजन सब, बिधि अनुकूल बिचारि..जय सिया राम.' जिसका अर्थ है कि भगवान राम के राज्याभिषेक सुनकर सभी स्त्री-पुरूष हृदय में हर्षित हो सटे और विधाता को अपने अनुकूल समझकर मंगल साज सजाने लगे है.



आपको बता दें कि राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो गया है, मंदिर का गर्भगृह भी बनकर तैयार हैं. ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर मंदिर पर तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर का स्वरूप कितना भव्य है. अब राम मंदिर के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ रही है. जिसे लेकर राजभक्तों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 


BJP विधायक की सदस्यता रद्द, यूपी में खाली हुई 2 विधानसभा सीट, फिर होगी सियासी जंग