लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा बीता। मछली शहर से सांसद राम चरित्र निषाद बीजेपी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी से टिकट कटने के बाद निषाद ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था। इससे पहले 2014 के चुनाव में 4.38 लाख वोट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा कार्यालय में अखिलेश यादव की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल हुए।


गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने बीपी सरोज (भोला प्रसाद) को मछली शहर से मैदान में उतारा है। गोरखपुर से सपा के सांसद प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा था। लेकिन राम चरित्र निषाद को सपा में शामिल कर पार्टी ने अपना बदला पूर कर लिया है।


2014 लोकसभा चुनाव में रामचरित्र निषाद को मछलीशहर से प्रत्याशी बनाए जाने पर मामला उनकी जाति को लेकर न्यायालय तक पहुंचा था। राम चरित्र जाति से पिछड़े वर्ग में आते हैं लेकिन दिल्ली में उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र मिला है। जिसपर उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा। लेकिन इस प्रमाणपत्र को लेकर यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था।