आगरा, एबीपी गंगा। इटावा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों की बीती रात आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहनकला टोल पर गुंडई की तस्वीरें सामने आईं। भाजपा सांसद ने अपने समर्थकों से टोल कर्मियों को पिटवाया और उनकी मौजूदगी के दौरान ही उनके गुर्गों ने फायरिंग भी की। टोल कर्मियों ने इस प्रकरण की शिकायत भी की है।
टोल कर्मियों से की मारपीट
दरअसल, इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास इटावा जाने के लिए टोल से निकले। टोल कर्मियों के अनुसार इस दौरान उनके साथ पांच गाड़ियां थीं, जिनमे एक मिनी बस भी थी। टोल कर्मियों ने जब बस को रोक कर कुछ पूछा तो साथ चल रही दूसरी गाड़ियों से निकले सांसद समर्थकों और सांसद के सरकारी गार्डों ने टोल कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी।
गुर्गों ने की फायरिंग
मारपीट का ये सिलसिला करीब आधा घंटे तक चला, बात लाठी डंडों से आगे बढ़ते हुए गोलीबारी तक पहुंच गई। सांसद समर्थक फायरिंग करते हुए भी नजर आए, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई, हद तो ये है कि इस दौरान खुद सांसद हाथों में डंडा लिए हुए थे, यही नहीं सांसद ने जान से मारने की बात भी कहीं। सांसद के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने भी टोल कर्मियों को दहशत में लेने के लिए जमकर उत्पात मचाया।
विवादों से रहा नाता
घटना के बाद टोल मालिक ने थाना एत्मादपुर में शिकायत की है। इस घटना में चार टोल कर्मी के साथ एक बाउंसर भी घायल है। रामशंकर कठेरिया इससे पहले आगरा से दो बार सांसद रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह कोई पहली घटना है , सांसद कठेरिया का विवादों से पुराना नाता रहा है, इससे पहले भी इटावा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भरथना क्षेत्र में दरोगा से मारपीट कर चर्चा में आये थे।