इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया व मेयर नवीन जैन का कोर्ट में सरेंडर, गैर जमानती वारंट जारी किया गया था
भाजपा सांसद व आगरा के मेयर नवीन जैन ने आगरा की स्थानीय अदालत में सरेंडर कर दिया है। साल 2010 के एक मामले में दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट किया गया था।
आगरा, एबीपी गंगा। भाजपा के इटावा से सांसद व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया और महापौर नवीन जैन ने एक मामले में कोर्ट में समर्पण किया है। दोनों पर नाई की मंडी थाने में मामला दर्ज था और कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2010 में प्रदर्शन के एक मामले में वांछित थे। कोर्ट ने पुलिस को 13 नवंबर को सांसद को पेश करने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज उन्होंने समर्पण किया है।
नौ साल पहले सांसद रामशंकर कठेरिया व मेयर नवीन जैन और अन्य लोगों के खिलाफ प्रदर्शन के एक मामले में जीआरपी आगरा कैंट द्वारा धारा 143, 147, 174 में मुकदमा दर्ज किया गया था। केस की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल के कोर्ट में चल रही है। कई बार सांसद को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश किया गया। लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। मंगलवार को कोर्ट ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया और सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के आदेश जारी कर दिया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 13 नवंबर यानी आज उन्हें पेश करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि प्रो. रामशंकर कठेरिया आगरा के सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में वे इटावा से सांसद हैं और नवीन जैन आगरा से मेयर हैं।