UP News: 'मच्छर भी मरता है तो ट्वीट कर देते हैं...', बीजेपी सांसद रवि किशन ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
UP News: सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के रामगढ़ताल में पांच दिवसीय रोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में शनिवार को खेलो इंडिया रोइंग (नौकायन) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस अवसर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव आज गोरखपुर आए लेकिन वे इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे. उन्हें आकर देखना चाहिए था कि 28 साल में बोर्ड कैसे बन गया. पहली बार मेयर कैसे चुने गए, लेकिन यहां आने के बजाय वे गाड़ी राइट से काट लिए. रवि किशन ने कहा कि अखिलेश यादव को पहले लगा कि रोइंग प्रतियोगिता सब झूठ है लेकिन जब उन्हें पता चला कि सच में यहां रोइंग कंपटीशन हो रहा है तो वे बाहर ही बाहर हेलीकॉप्टर से निकल गए जबकि गोरखपुर में मच्छर मरने पर भी वे ट्वीट में उनके पंख और टांगे गिनते हैं.
गोरखपुर में हुआ पांच दिवसीय रोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
गोरखपुर के रामगढ़ताल में पांच दिवसीय रोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने किया. वाटर स्पोर्ट्स के रोमांच से भरी हुई इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उत्साह से भरे हुए खिलाड़ियों में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्हें जो भी कमी होगी, उसे पूरा किया जाएगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि आज उन्हें पूरा विश्वास रहा कि अखिलेश यादव गोरखपुर आए हैं, तो फोटो खींचने के लिए वे यहां पर जरूर आएंगे कि यहां पर रोइंग प्रतियोगिता के बारे में झूठ बोला जा रहा है लेकिन वे एयरपोर्ट से ही गाड़ी से निकल लिए.
'अखिलेश जी नहीं आए, यह दुख जीवनभर रहेगा'
रविकिशन यहीं चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एक मच्छर भी मरता है, तो अखिलेश लिखते हैं कि उसके कितने पैर और पंख हैं. उन्हें आज यहां पर आना चाहिए था, पूरे देश के बच्चे आज रोइंग प्रतियोगिता में खेलो इंडिया के तहत भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को नाला, गली और गड्ढा खोदकर ट्विटर पर फोटो नहीं डालनी चाहिए, उन्हें ये ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्हें स्वयं आना चाहिए और देखना चाहिए कि आज 28 साल बाद बीजेपी की सरकार का खुद का बोर्ड बना, मेयर बने, पार्षदगणों ने शपथ ली. उन्होंने कहा कि गोरखपुर की धरती पर ऐसा कभी नहीं होता था. वे इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए रवि किशन ने कहा कि उनका हेलाकॉप्टर आज यहां पर इस भव्य आयोजन को देखकर मुड़कर चला गया ये दुःख उन्हें जीवनभर रहेगा. आज वे यहां पर आते तो उनका वे यहां पर स्वागत करते. वे बड़े नेता हैं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. ये मंच सजा हुआ था अखिलेश जी नहीं आए, इसका मलाल पूरे गोरखपुर को है.
युवा खिलाड़ी के सवाल से सकपकाए रवि किशन
गोरखपुर के नौकायन पर जब रवि किशन अपनी स्पीच देकर युवा खिलाड़ियों में जोश भर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने कहा कि एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी कोई भी एक सवाल कर सकते हैं. इसी दौरान एक युवा खिलाड़ी ने सवाल किया कि आखिर उनकी अर्जुन अवार्डी कोच को स्टेज पर पीछे की सीट पर क्यों बैठाया गया है. इस दौरान थोड़ी देर के लिए असहज हुए रवि किशन ने स्थिति को संभालते हुए अर्जुन अवार्डी महिला कोच से माफी मांगते हुए उन्हें आगे की सीट पर बैठाकर उनका सम्मान किया और आयोजकों की ओर से हुई चूक के लिए माफी मांगकर अपना बड़प्पन भी दिखाया.
यह भी पढ़ें:
UP News: अतीक अहमद के इलाके चकिया में चली गोली, चाट दुकनादार से रंगदारी मांगने का है मामला