गोरखपुर. देश में अब जनसंख्या कानून नियंत्रण की मांग जोर पकड़ने लगी है. सत्ताधारी दल बीजेपी में भी इसको लेकर कानून बनाए जाने की मांग हो रही है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद के मानूसन सत्र के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून व भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर सदन में प्राइवेट मेंबर बिल का नोटिस दिया है.


रवि किशन ने इस नोटिस के बारे में बताया, "मैंने दो बच्चों वाला कानून बनाने की बात की है. क्योंकि अब भारत मे इतनी क्षमता नही बची है कि वो और जनसंख्या बर्दाश्त कर सके. लोगों को अगर बेहतर जिंदगी और रोजगार देने हैं, तो जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है." उन्होंने आगे कहा कि चीन समेत दुनिया मे अगर हम सब को आगे बढ़ना है तो जनसंख्या पर नियंत्रण बेहद जरूरी है. देश हित मे अगला कानून जनसंख्या नियंत्रण का ही होना चाहिए.


भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
इसके अलावा रवि किशन ने भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर भी सत्र में बिल लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं पूर्वांचल के पूरे भाग में भोजपुरी बोली जाती है. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं वो लोगों की भावनाओं को समझते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं जब भी पीएम से मिलता हूं तो वे मुझसे भोजपुरी में बात करते हैं. ऐसे में गृहमंत्री व पीएम जरूर भोजपुरी भाषा को मान्यता देंगे.


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर निर्माण के लिए नक्शा बनवाने की प्रक्रिया शुरू, बुनियाद को लेकर नहीं हुआ काम- चंपत राय


प्रियंका गांधी ने यूपी में महिला सुरक्षा का उठाया मुद्दा, राज्यपाल से संज्ञान लेने का किया आग्रह