Ravi Kishan On The Kashmir Files: फिल्म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. फिल्म में कश्‍मीरों पंडितों (Kashmiri Pandit) के कश्‍मीर से हुए पलायन पर आधारित कहानी दिखाई गई है. जिसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर इससे जुड़े कई विवाद सामने आए है. वहीं अब हाल ही में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी ये फिल्म देखी है. फिल्म को देखकर रवि किशन ने कहा कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार का सच दिखा है.


फिल्म में दिखा कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का सच


रवि किशन ने यूपी सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री करने के फैसला का स्वागत किया और फिल्म को देखने के बाद कहा कि, इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता को देखकर जन सामान्य आक्रोश से भर जाने के साथ अपने आंसू तक नहीं रोक पा रहा है. उन्होंने कहा कि, कश्मीरी पंडितों पर बहुत अत्याचार हुआ. जिसके बाद लाखों का संख्या में कश्मीरी पंडितो ने कश्मीर से पलायन कर लिया. इसके बावजूद भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.


Bhagwant Mann Car Collections: पंजाब के नए CM भगवंत मान के पास कौन-कौन सी हैं कारें, तस्वीरों से जानिए


रवि किशन ने की लोगों से फिल्म देखने की अपील


रवि किशन ने आगे कहा कि, सरकार ने बहुत सारी सच्चाई को छुपा लिया था. उन्होंने कभी कोशिश नहीं की कि कश्मीरी पंडितों की समस्या का कोई संज्ञान लें. वहीं रवि किशन ने बीजेपी पार्टी की बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में अब कश्मीरी पंडितों को फिर से कश्मीर में बसाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखकर सच को जानने का अनुरोध भी किया.


Bhagwant Mann Assets: कितने करोड़ के मालिक हैं पंजाब के नए CM भगवंत मान? जानिए चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा