Election Results 2024: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद विरोधी दलों के कई नेताओं ने नतीजों पर हैरानी जताई है तो वहीं कई नेता ईवीएम पर सवाल उठाते दिखाई दिए हैं, जिसे लेकर अब गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने विपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब ये लोग हारते हैं तो ईवीएम (EVM) पर ही ठीकरा फोड़ते हैं. 


बीजेपी सांसद रवि किशन आज संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंच थे. इस दौरान जब उनसे विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, "इन लोगों की बुद्धि बंद हो गई है. इन लोगों ने पहले भ्रष्टाचार तुष्टिकरण जो किया है, उसके प्रति जनता ने जो जवाब दिया है इसलिए अब ये ऐसी अपरिपक्व बातें करते हैं. 


ईवीएम को लेकर विपक्ष पर निशाना
रवि किशन ने कहा कि, ये लोग कैसे अपने आपको नेता कहते हैं जो ईवीएम को लेकर अजीब बातें करते हैं. जब ये खुद जीतते थे तब इन लोगों के लिए ईवीएम सोने की पेटी था. हारने के बाद ईवीएम पर ये ठीकरा फोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने पूरे देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को स्वीकारा है. विपक्ष को पूरी तरह से नकार दिया है. अब जहां-जहां चुनाव होंगे उन सब जगहों पर भाजपा ही जीतेगी. जहां भी चुनाव होंगे भाजपा हर राज्य को जीतने वाली है. 


हार के बाद ईवीएम पर फोड़ा ठीकरा
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद विरोधी दल ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो इन परिणामों को बेहद विचित्र और चौंकाने वाला बताया और कहा कि कैसे नतीजे एकतरफा एक पार्टी के पक्ष में जा सकते हैं. वहीं कांग्रेस समेत कई नेताओं ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. इनमें वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, संजय राउत और उदित राज जैसे कई नाम शामिल हैं. 


MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, एक आदिवासी और एक OBC चेहरा