Ravi Kishan On Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब 'भारत न्याय यात्रा' निकालने जा रहे हैं. ये यात्रा आगामी 14 जनवरी से शुरू होगी. जोकि मणिपुर से मुंबई तक जाएगी. यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार (30 दिसंबर) को कहा कि इसी बहाने वे (राहुल गांधी) अपने देश को जान पाएंगे.


बीजेपी सांसद ने कहा, "कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का कल्याण कर रहे हैं और कैसे कांग्रेस सरकार ने 65 सालों तक गरीबों का कल्याण नहीं किया, इन सबके वे (राहुल गांधी) साक्षात दर्शन करेंगे. इसी यात्रा के बहाने वे विदेश में नहीं रहेंगे." 


14 राज्यों से गुजरेगी भारत न्याय यात्रा


कांग्रेस ने बीते बुधवार को 14 जनवरी से अपने नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की थी. इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा मतदाताओं को रिझाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. मणिपुर से 6,200 किलोमीटर की ये यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. 






इस बार पैदल और बस के जरिए यात्रा होगी 


पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 जनवरी को यात्रा को इंफाल से हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस ने कहा कि ये न्याय यात्रा देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी. इससे पहले राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों को कवर करते हुए लगभग 4,000 किलोमीटर की पैदल भारत जोड़ो यात्रा की थी. इस बार यात्रा का माध्यम बस और पैदल यात्रा होगा.


ये भी पढ़ें- 


Happy New Year 2024: नए साल का जश्न मनाने की कर रहे हैं तैयारी तो हो जाएं अलर्ट, पुलिस ने लिया ये बड़ा फैसला