Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 10 मई को अक्षय तृतीया पर नामांकन दाखिल किया. इसके बाद जाम से बचने के लिए वे एक कार्यकर्ता की बाइक पर सवार हुए और 5 किलोमीटर की दूरी बाइक से पूरी कर नामांकन सभा के स्थल तक पहुंचे, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूपी के गोरखपुर में 10 मई शुक्रवार को यूपी के गोरखपुर में गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी और गठबंधन प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर बीजेपी से गोरखपुर के प्रत्याशी सांसद रवि किशन, बांसगांव से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान और गठबंधन से गोरखपुर सदर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद और गठबंधन से बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि वे दमदारी के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं.
बीजेपी सांसद प्रत्याशी रवि किशन शुक्रवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी की कोर्ट में नामांकन दाखिल करने के बाद रवि किशन को नौकायन स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में नामांकन सभा में पहुंचना था. नामांकन सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन होना रहा है. जुलूस और जाम की वजह से नामांकन स्थल पर पहुंचने में देरी नहीं हो, इसलिए वे कार से उतर गए और एक कार्यकर्ता की बाइक पर सवार हो गए.
उनके साथ नामांकन में आए पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह भी एक कार्यकर्ता की बाइक पर सवार हो गए. सांसद प्रत्याशी रवि किशन और दूसरी बाइक पर पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह बैठ गए और पांच किलोमीटर की दूरी बाइक से तय करके नामांकन सभा स्थल तक पहुंच गए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गोरखपुर से साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने रुद्राभिषेक किया और इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अाशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इसके बाद नामांकन सभा में जाने के लिए कार्यकर्ता की बाइक पर ही सवार हो गए.
यूपी में राहुल-अखिलेश की रैली में नहीं दिखा तालमेल? जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल