बीजेपी सांसद रवि किशन बोले- सालों पहले अश्लील भोजपुरी गाने पर की थी एक्टिंग, आज भी है खेद
रवि किशन ने कहा कि मैंने सालों पहले एक अश्लील भोजपुरी गाने पर एक्टिंग की थी जिसका खेद मुझे आज भी है. मेरी कोशिश है अश्लीलता पर रोक लगे और इंडस्ट्री को बड़ा सम्मान मिले.
नई दिल्ली: अभिनेता और गोरखपुर के लोकसभा सांसद रवि किशन इन दिनों भोजपुरी फिल्मों और गानों के माध्यम से समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग उठा रहे हैं. इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों के साथ देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को पत्र लिखा था और कठोर कानून बनाए जाने की मांग की थी.
अब गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि ''मैंने सालों पहले एक अश्लील भोजपुरी गाने पर एक्टिंग की थी जिसका खेद मुझे आज भी है. लिहाजा इस इंडस्ट्री से अश्लील गाना बन्द हो और आने वाले वक्त में ये उद्योग बड़ा हो इसलिए मेरा प्रयास है.'' उन्होंने कहा कि ''भोजपुरी बोलने वाले करोड़ो लोग हैं और इस इंडस्ट्री को ऊंचाइयों पर ले जाएं इसलिए मेरी कोशिश है अश्लीलता पर रोक लगे व उद्योग को बड़ा सम्मान मिले.''
बीजेपी की तरफ से कोई कुछ लिखता है तो ट्विटर रोक देता है- रवि किशन
ट्विटर को लेकर जारी विवाद पर रवि किशन ने कहा, ''जब बीजेपी की तरफ से कोई कुछ लिखता है तो ट्विटर रोक देता है और यूपी में चुनाव है तो साम्प्रदायिकता के लिए अब कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. तमाम नेता जो ट्वीट करते हैं उनका ट्वीट पूरे दुनिया में जाता है. लिहाजा अब सब की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.''
रवि किशन ने राम मंदिर जमीन विवाद पर कहा कि ''मैं सबके हाथ पैर जोड़ कर कहता हूं कि 500 साल बाद मंदिर बन रहा है इसको विवाद से न जोड़े. मंदिर के निर्माण में आपने पहले ही खूब विघ्न डाला और अब यूपी चुनाव है तो उसके लिए राम मंदिर को बदनाम न करें. पीएम, सीएम, संघ, विश्व हिंदू परिवार सब मिलकर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए प्रयासरत है. जो आरोप लग रहे हैं उसके लिए सीएम और गृह मंत्री ने देखा है. कुछ गलत नहीं है सब एकदम पारदर्शी व साफ है.''
ये भी पढ़ें: