(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Parliament Building: 'मानसून सत्र में मुंह उठाकर आ ही जाएंगे...', नए संसद के बहिष्कार पर रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना
Parliament Building Inauguration: गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि नए संसद भवन के लोकार्पण के कल होने वाले समारोह का 21 से 22 पार्टी विरोध कर रही हैं. उन लोगों को मोदी जी से प्रॉब्लम है.
New Parliament Building: यूपी के गोरखपुर में नगर निगम की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने नए संसद भवन के लोकार्पण से पहले विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनसे अपील करते हैं कि वे अपनी जिद छोड़कर कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आएं. रवि किशन ने कहा कि नए संसद भवन के लोकार्पण से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिलेगी.
गोरखपुर कमिश्नर ने दिलाई मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को शपथ
गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, सांसद रवि किशन, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायकगण और अधिकारियों की उपस्थिति रही. इस अवसर पर गोरखपुर के कमिश्नर रविकुमार एनजी ने नवनिर्वाचित मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने बारी-बारी से पार्षदगणों को शपथ दिलाई.
'मानसून सत्र में तो मुंह उठाकर आ ही जाएंगे...'
इस अवसर पर नवनिर्वाचित मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और पार्षदगणों को बधाई देते हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि नए संसद भवन के लोकार्पण के कल होने वाले समारोह का 21 से 22 पार्टी विरोध कर रही हैं. उन लोगों को मोदी जी से प्रॉब्लम है. आज हम अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हो रहे हैं. नौ साल में हमने अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त होकर अपना पार्लियामेंट बनाया. हमारे मजदूर, हमारे कारीगर, हमारे देश का पैसा उसमें लगा है. रवि किशन ने कहा कि वे विरोधी सांसदों को कहना चाहते हैं कि वे लोग वहां आएं. उन्होंने कहा कि आखिर में तो मानसून सत्र में मुंह उठाकर आ ही जाएंगे, इससे बढ़िया है कि वे कल ही आ जाएं.
जीत के लिए कार्यकर्ताओं का दिया धन्यवाद
रवि किशन ने शपथ ग्रहण समारोह में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने कई वार्डों में जाकर मेयर और पार्षदों का चुनाव प्रचार किया है. उन्होंने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत को लेकर कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: