UP Politics: बीजेपी सांसद ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, सांप-छछूंदर से की सपा नेता की तुलना
Deoria News: बीजेपी नेता ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव जीत नहीं पाए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कृपा पर एमएलसी बन गए और आज प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर रहे हैं.
UP News: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी देवरिया जिले के सलेमपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा के निजी आवास पर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां भी गिनाईं. वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम भी शामिल हुईं थी. इसी दौरान सलेमपुर लोकसभा के बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री थे. यह बहुत सारी घटना उनके विभाग में हुई थीं, अगर उनको शर्म आती तो उनको उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि "सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने आप को नेवला कहते हैं, यह सांप-छछूंदर प्रजाति का आदमी है. यह प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करें हमको नहीं समझ मे आता है, यह राजनीति के कीट-पतिंगे है. यह कभी इधर कूदते हैं और कभी उधर कूदते हैं." बीजेपी नेता ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव जीत नहीं पाए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कृपा पर एमएलसी बन गए और आज प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर रहे हैं.
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहे हैं. हाल हीं में उन्होंने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी. सपा नेता ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग, राष्ट्र के दुश्मन व संविधान विरोधी हैं क्योंकि हिंदू राष्ट्र की मांग से जहां एक ओर देश के बंटवारे का फिर से बीज बो रहें हैं. वहीं दूसरी ओर संविधान विरोधी बात कर संविधान का अपमान भी कर रहें हैं. ऐसे लोगों से देश की जनता को सावधान रहना है.