UP News: बीजेपी सांसद ने लोकसभा में सुनाया अपना दर्द, कहा- '20 साल से चालू नहीं हुई घर के सामने की पानी टंकी'
UP Politics: बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा ने लोकसभा में हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना पर सवाल उठाते हुए अपना दर्द बयान किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस योजना का यूपी में तेजी से विकास हो रहा है.
BJP MP Ravindra Kushwaha: संसद सत्र के दौरान अक्सर सांसद अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हैं. इस दौरन सांसद सदन के जरिए क्षेत्र की जनता की परेशानियों के बारे में विस्तार से बात करते हैं. इसी बीच आज सोमवार (13 फरवरी) को उत्तर प्रदेश की सलेमपुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा ने अपना दर्द बयान करते हुए सदन में एक मुद्दे को उठाया. बीजेपी सांसद ने लोकसभा में हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना पर सवाल उठाते हुए अपना दर्द बयान किया.
घर के सामने बनी पानी की टंकी नहीं हुई चालू
सदन में उठाए गए इस मुद्दे को लेकर उन्होंने अपना वीडियो भी ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर लिखा- सदन में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी पानी की टंकी के रखरखाव संबधी मुद्दा उठाया. बीजेपी सांसद ने सदन में कहा कि मेरे पिताजी इस सदन के 4 बार सदस्य रह चुके हैं. मैं खुद दो बार से सांसद हूं और स्वयं दिशा का चैयरमैन भी हूं लेकिन फिर भी पिछले 20 साल से अपने घर के सामने बनी पानी की टंकी को चालू नहीं करा पा रहा हूं.
पानी की टंकी के संचालन के लिए टेक्निकल स्टाफ की भर्ती हो
लोकसभा में बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं राष्ट्रीय जल जीवन के बारे में बात करना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश में हर घर नल के द्वारा जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना चल रही है. इस योजना का उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है लेकिन कई नगर पंचायतों और ग्रामीण पंचायतों में पानी की टंकियां बन रही हैं. पाइपलाइन डाले जा रहे हैं लेकिन बनने के बाद इन टंकियों का चलाने का जिम्मा नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों को हैंडओवर कर दिया जाता है. हालांकि पंचायतों के पास पानी की टंकियों का संचालन के लिए कोई अपना स्टाफ नहीं है इसलिए यह योजना सफल नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं व्यक्तिगत अपना कारण भी कहना चाहता हूं कि हमारे घर के सामने पानी की टंकी 20 साल से बनी हुई है लेकिन एक बूंद पानी उस टंकी से स्पलाई नहीं हुआ है. इसलिए पंचायतों में पानी की टंकी को चलाने के लिए टेक्निकल स्टाफ की भर्ती कराई जाए.
Lucknow Rename Row: अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने की लखनऊ का नाम बदलने की मांग, दिया ये सुझाव