UP Politics: यूपी के बलिया में बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी की शादी पर सवाल खड़ा करते हुए तंज कसा है. बीजेपी सांसद ने कहा- "हमारे सनातन संकृति के अनुसार राहुल गांधी की शादी की उम्र बीत चुकी है. बुढौती में शादी? 50 वर्ष के बाद आदमी बूढ़ा हो जाता है पचास वर्ष के बाद कोई शादी करेगा? उनसे न कोई लड़की शादी करेगी और न वह प्रधानमंत्री बनेंगे? हिंदुस्तान में यह संभव नहीं है कि कोई बूढ़े आदमी से कोई शादी करेगा. हमारी एक संस्कृति है 23 साल से 27 से लेकर 30 साल तक शादी हो जाती है पता नहीं राहुल गांधी की शादी अबतक क्यों नही हुई. शादी भी कर लेते हैं तो देश का प्रधानमंत्री नहीं होने वाले हैं. राहुल गांधी की जब चाहें लालू शादी करा दें और लालू जी प्रधानमंत्री बना दें."
वहीं बीजेपी सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को लालू यादव ही देश का प्रधानमंत्री बना सकते हैं. लालू यादव बता रहे हैं कि सोनिया गांधी सिफारिश करती हैं. जो लड़का अपनी मां का बात ही नहीं मान रहा वो देश की बात क्या मानेगा? सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद ने कहा कि हम लोग क्यों सिफारिश करें? हम लोग की क्या जरूरत है कि एक बुजुर्ग आदमी से एक लड़की शादी कराकर के उसकी जिंदगी बर्बाद करें.
बता दें कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि आप शादी करिये, हम लोग बाराती चलें. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए. अभी समय नहीं बीता है. आप शादी करिये, हम लोग बारात में चलें.’’ लालू यादव के इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया, तो (शादी) हो जाएगी. वहीं इस दौरान लालू यादव ने अडाणी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आपने लोकसभा में अच्छा काम किया.’’