लखीमपुर खीरी, एबीपी गंगा। लखीमरपुर खीरी के धौरहरा से भाजपा संसाद रेखा वर्मा एक बार फिर विवादों में है। भाजपा सांसद पर स्कॉर्ट ड्यूटी में लगे सिपाही को पुलिस फोर्स के सामने थप्पड़ जड़ने का आरोप है।


दरअसल, भाजपा सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में कार्यकर्ता समारोह से वापस लौट रही थी। तभी बीच रास्ते में सिपाही श्याम सिंह के साथ हाथापाई और अभद्रता की। यहीं नहीं, महिला सांसद ने सिपाही को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। इस घटना से पुलिस महकमे में रोष है, लेकिन आलाधिकारी मामले को दबाने में जुटे हैं। वहीं, एसपी पूनम ने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है। श्याम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


खबर के मुताबिक, पुलिस ने आईपीसी 332 (सरकारी सेवक पर जानबूझकर हमला करना), 353 (सरकारी सेवक को ड्यूटी से रोकने के लिए आपराधिक प्रहार), 504 (जानबूझकर शांतिभंग के लिए अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।


पीड़ित सिपाही श्याम सिंह ने मामला 9 जून की रात का बताया है। उन्होंने कहा कि सांसद रेखा वर्मा ने बिना किसी कारण के मुझे थप्पड़ मारा और उसके बाद वो वहां से निकल गई। मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मुझे न्याय की पूरी उम्मीद है। श्याम सिंह ने बताया कि घटना के समय मेरे साथ पुलिस की सरकारी गाड़ी में दारोगा अरुण कुमार, दारोगा गौरव सिंह, सिपाही पंकज राजपूत, विवेक रावत भी मौजूद थे।