लखनऊ. कोरोना पॉजिटिव बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाहाबाद से सांसद रीता बहुगुणा लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती थीं. बुधवार को उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया.


3 सितंबर को हुई थी भर्ती
एसजीपीजीआई ने बुधवार को एक बयान भी जारी किया. बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री जोशी को तीन सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एसजीपीजीआई स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बयान के अनुसार, मंगलवार की शाम सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया.


रीता बहुगुणा की हालत स्थिर
बयान के मुताबिक रीता बहुगुणा की हालत स्थिर है, लेकिन उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद रीता बहुगुणा के पति पीसी जोशी भी मेदांता अस्पताल में ही भर्ती हैं और इसी कारण सांसद ने अपने स्थनांतरण की इच्छा जतायी थी.


ये भी पढें:



बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती


उत्तर प्रदेशः प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, BJP सांसद रीता जोशी के पति की नेगेटिव रिपोर्ट को बताया पॉजिटिव