Rita Bahuguna Joshi: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी उस समय प्रयागराज नगर निगम के एक कर्मी पर भड़क गईं, जब उन्हें अपनी तस्वीर सदन में नहीं दिखी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण में नगर निगम के पार्षद सदस्यों को सदस्यता दिलाने को लेकर मतदान करने पहुंचीं रीता बहुगुणा जोशी अपनी तस्वीर न देखकर गुस्सा हो गईं. उन्होंने कहा कि 'इसे म्यूजियम बना दिया है. सारे माला वाले हैं. एक भी जिंदा नहीं है. माला वालों को एक तरफ लगाओ और जिंदा वालों को एक तरफ.’
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा "मैं यह देखकर हैरान हो गईं कि दीवार पर शहर के किसी भी पूर्व मेयर की तस्वीर नहीं थी, चाहे वह श्यामा चरण गुप्ता हों, जितेंद्र नाथ सिंह हों या मैं." जब मैंने इसे लेकर पूछा तो बताया गया कि दीमकों ने फोटो को खराब कर दिया है. अगर ऐसा है तो वहां पर नई तस्वीर लगाई जा सकती थी. लेकिन पूर्व मेयर की तस्वीर नहीं होना दुखद है.
उन्होंने आगे कहा, "उदाहरण के लिए देखिए हिंदुस्तानी अकादमी का प्रशासन कितना व्यवस्थित है, लेकिन यहां प्रयागराज नगर निगम में उनके पास उन नेताओं की तस्वीरें थीं, जिनका निधन हो गया है, फोटो फ्रेम से लटकी हुई मालाएं हैं, मैंने अपने मरणोपरांत सम्मानित नेताओं की एक दीवार पर और पूर्व मेयरों की तस्वीर को एक दीवार पर लगाने का सुझाव दिया है.”
वहीं इस मामले पर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीके मिश्रा ने कहा कि उनकी तस्वीर बनने गई है. सदन का रिनोवेशन भी होना है. इसीलिए वह तस्वीर हटाई गई है. आने के बाद लगा दी जाएगी. आपको बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी 1995 से लेकर सन 2000 तक इलाहाबाद नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं.
Source: TOI
यह भी पढ़ें:-