UP Election Results 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की जीत को लेकर प्रयागराज से बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) का बयान सामने आया है. उन्होंने भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए जनता को बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच सालों में हुए चहमुखी विकास और डबल इंजन की सरकार पर विश्वसनीयता ने भाजपा को इन चुनावों में बड़ी जीत दिलाई है.


यूपी में जीत पर रीता बहुगुणा जोशी का बयान


बीजेपी सांसद ने यूपी में मिली जबर्दस्त जीत पर बयान देते हुए कहा कि इस जीत के बाद पार्टी की जिम्मेदारियों और चुनौतियां पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं. सरकार को महंगाई और बेरोजगारी दोनों के मुद्दों पर बड़ा काम करना होगा और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. पार्टी की जिम्मेदारियां इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि महिलाओं और युवाओं ने इस बार पहले से ज्यादा भरोसा जताया है. महिला सुरक्षा बहुत बड़ा फैक्टर साबित हुआ है. युवाओं ने भी बहुत उम्मीद के साथ वोट किया है. लोगों ने फ्री की घोषणाओं को पसंद नहीं किया. लोग मुफ्त की चीजें पाने के बजाय सुकून के साथ जिन्दगी गुजारना चाहते हैं.


डबल इंजन सरकार पर भरोसा


रीता जोशी ने कहा कि यूपी में चहमुखी विकास और डबल इंजन की विश्वसनीयता ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई है. भाजपा सरकार का विकास और सुशासन उस जीत का बहुत बड़ा फैक्टर साबित हुआ है. रीता बहुगुणा जोशी इन चुनावों में अपने बेटे मयंक जोशी को टिकट दिलाने को लेकर सुर्खियों में आईं थी. वो लखनऊ की कैंट सीट से बेटे के लिए टिकट मांग रही थी, लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया जिसके बाद मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. उन्होंने सातवें चरण से पहले सपा का दामन थाम लिया था.


ये भी पढें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब


UP Election Results 2022: 'जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है', सिराथू से हार के बाद वायरल हो रहा केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट