UP Assembly Election 2022:  बीजेपी सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सपा और बसपा के साथ अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि आंख खोलकर सपना देखने वालों ने राजकोष के खजाने को खाली कर दिया था. लुटेरों के हाथ में यूपी को छोड़कर चले गए थे. कर्ज ही कर्ज में यूपी को छोड़कर गए थे. हजारों करोड़ रुपए ठेकेदारों को नाजायज सेंक्‍शन किया था और हजारों करोड़ रुपए देनदारी वर्ल्‍ड बैंक की थी. ऐसे में हमारे मुख्‍यमंत्री ने अपनी क्षमता और केन्‍द्र के सहयोग से यूपी को सबल प्रदेश बनाने का काम किया है. जो संकल्‍प 2017 में लिए थे, 90 प्रतिशत पूरे कर दिए हैं. 


यूपी माफियाओं से मुक्त हो गया- रीता
गोरखपुर के गोरखनाथ रोड पर विश्‍वकर्मा मंदिर सभागार में पहुंची भाजपा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी आपका सुझाव हमारा संकल्‍प कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथ‍ि पहुंचीं. उन्‍होंने कहा कि हम संकल्‍प की वजह से खड़े हैं. सीएम योगी ने सभी मंत्रियों से सरकार बनने के बाद कमर कसने को कह दिया था. यूपी माफियाओं से मुक्‍त हो गया है. आतंकियों की हिम्‍मत इस धरती पर पैर रखने की नहीं हो रही हैं. भू-माफिया जेलों में पड़े हैं. 


हमने नीति आयोग का गठन किया- रीता
बीजेपी नेता ने कहा,  हमारे यहां पंचवर्षीय योजनाएं बना करती थीं. प्रदेश सरकार से नहीं पूछा जाता था. ब्‍यूरोक्रेट्स, अफसरशाह और सरकार ये तय करती थी क‍ि किस प्रदेश को क्‍या देना है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी जी ने तय किया कि केन्‍द्र की योजनाओं में प्रदेश की राय ली जाएगी. इसलिए हमने योजना की बजाय नीति आयोग का गठन किया. उन्‍होंने कहा कि वे भी कैबिनेट मिनिस्‍टर थीं. आजकल जिनके सपने में भगवान आ रहे हैं. वे केन्‍द्र की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचने नहीं देते थे.


बीजेपी सांसद ने कहा, प्रधानमं‍त्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी में किसानों का ऋण माफ करने का वायदा किया था और सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर किसानों के कर्ज माफ कर दिए. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के काम करने का तरीका बिल्‍कुल अलग है. ये अंतर 21वीं सदी में नरेन्‍द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आया है.


अखिलेश पर निशाना
2022 के विधानसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव के सपने में श्रीकृष्‍ण भगवान के आने के सवाल पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने कल एक अच्‍छी बात कही थी कि इन लोगों ने कृष्‍ण तो नहीं, कंस जरूर पैदा किया है. जवाहर बाग में कितना बड़ा अत्‍याचार हुआ. कितने लोग मारे गए. जगह-जगह दंगे हुए. यूपी में सौंदर्यीकरण को लेकर इन लोगों ने क्‍या काम किया है. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर आई है बड़ी खबर


UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा आरोप, CAA का जिक्र करते हुए किया ये दावा