साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- 'तांडव' बनाने वालों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई, छीन लिए जाएं सारे अधिकार
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हमेशा सनातन धर्म के ऊपर ही कुठाराघात होता है. तांडव वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.
अयोध्या. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अयोध्या पहुंची. राम नगरी पहुंचने पर उन्होंने सरयू किनारे राम मंदिर आंदोलन में मारे गए कारसेवकों की आत्मा के लिए तर्पण किया. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भगवान राम के लिए अपने शरीर का त्याग और बलिदान किया है, लेकिन रामलला के मंदिर के लिए उनकी चेतना उपस्थित है. क्योंकि वह राम जी के चरणों में हैं. उन्होंने कहा कि कितनी पीढ़ियों के बीतने के बाद हमारी पीढ़ी को इस का सौभाग्य मिला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज तांडव को लेकर हो रहे विवाद पर भी अपनी टिप्पणी की.
कठोर कार्रवाई की मांग तांडव पर मचे विवाद के बीच उन्होंने कहा, "हमेशा सनातन धर्म के ऊपर ही कुठाराघात होता है. ऐसी वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही ऐसे तमाम विधर्मी मानसिकता के लोगों से उनके अधिकार छीन लिया जाना चाहिए. ऐसे लोग समाज में विकृति फैलाते हैं और हमारे धर्म शास्त्रों में देवी-देवताओं का अपमान करते हैं. मैं कठोर शब्दों में उनकी निंदा करती हूं और उनके लिए कठोर दंड की मांग करती हूं." उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसे लोगों के अधिकार को छीन कर उनको दंडित करने की मांग करती हूं, जिससे आगे कोई और इस तरह की हिम्मत ना करें.
इसके अलावा साध्वी ने मथुरा में धार्मिक स्थलों के विवाद पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जहां-जहां विधर्मियों ने हमारे देवी-देवताओं मंदिरों को अपवित्र किया है, उनको खंडित किया है, उनका पुनर्निर्माण हमें करना ही चाहिए.
ये भी पढ़ें: