UP Politics: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 'सरैया वाटिका' जनता को समर्पित कर दिया गया. इस खास मौके पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता और DM अपूर्वा दुबे मौजूद रहे. उन्नाव में लगभग 62.49 लाख की लागत से सरैया वाटिका बनकर तैयार की गई है. जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. सरैया वाटिका का शुभारंभ करके जनता को समर्पित करते समय सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज अक्सर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को खुली चुनौती दे डाली है.
राहुल और प्रियंका गांधी को दी चुनौती
दरअसल एक ओर जहां लोकसभा चुनाव शुरू में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. वहीं एनडीए गठबंधन को हराने के लिए देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इंडिया गठबंधन के गठन के साथ ही बीजेपी नेताओं ने इसमें दरार पड़ने की बात कही थी. फिलहाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में दिख रही अनबन इसका मुख्य कारण बन सकती है.
फिलहाल उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को बड़ी चुनौती पेश कर दी है. उनका कहना है कि 'प्रियंका गांधी या फिर राहुल गांधी किसी में भी हिम्मत हो, तो वह मुझसे उन्नाव में आकर चुनाव लड़ले.' उनका साफ तौर पर कहना है कि उन्नाव की जनता उनके साथ है ऐसे में कांग्रेस के जिस भी बड़े से बड़े नेता चाहे वह प्रियंका गांधी या राहुल गांधी ही हों, वह उन्नाव में आकर उनसे चुनाव लड़ सकते हैं.
इंडिया गठबंधन में मचा घमासान
बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में घमासान मचा हुआ है. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से पिछले चुनाव में जीते हुए सपा प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार उतारे जाने से नाराज हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग साफतौर पर देखी जा रही है. जिस बीच अब साक्षी महाराज ने कांग्रेसी नेताओं के सामने खुली चुनौती पेश कर दी है.