UP Politics: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Unnao BJP MP Sakshi Maharaj) ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है. साक्षी महाराज का अयोध्या आंदोलन से गहरा नाता रहा है. उन्होंने राम मंदिर का श्रेय कल्याण सिंह को दिया. कल्याण सिंह को भारत रत्न नहीं मिलने पर उन्होंने भविष्य के प्रति उम्मीद जताई. भारत रत्न की मांग पर उन्होंने कहा कि बिना मांगे प्रधानमंत्री मोदी सम्मान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सोच का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि भारत रत्न मांग का विषय नहीं बल्कि सरकार के विवेक का विषय है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि बिना मांगे कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह, एमएस स्वामीनाथन, नरसिंह राव को भारत रत्न सम्मान मिला. कल्याण सिंह के प्रति प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आदर का भाव रखते हैं. इसलिए आनेवाले दिनों में हो सकता है कल्याण सिंह भी भारत रत्न से सम्मानित हों. राजनीतिक उद्देश्यों के तहत भारत रत्न दिए जाने के आरोप को बीजेपी सांसद ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि जीते जी राम के मंदिर का दर्शन हो रहा है. बाबरी मस्जिद का ढांचा राम भक्तों के आक्रोश से टूटा.
कल्याण सिंह को दिया राम मंदिर का श्रेय
उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने चुनौती दी थी, कहा था कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता. बीजेपी सांसद ने हिंदू राष्ट्र से राम राज्य को बेहतर बताया. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज शुक्रवार को एटा पहुंचे थे. चुनावी चंदे वाले इलेक्टोरल बॉन्ड में कथित घोटाले पर बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का बचाव किया. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में घोटालों की खबर मीडिया की सुर्खियां बनती थीं.