Sakshi Maharaj News: बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अब बीजेपी सासंद साक्षी महाराज ने समजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी से तो हजार गुना अच्छा अखिलेश हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन का जब अंग बने तो मैंने सोचा क्या हो गया अखिलेश को इन्होंने नशा कर लिया क्या. अखिलेश जैसा पढ़ा लिखा व्यक्ति काहे को इंडिया गठबंधन का अंग बन गया, इंडिया के चक्कर में पड़ा हुआ है. अगर वह इंडिया गठबंधन का अंग नहीं तो सारी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और यह उनका स्वतंत्र निर्णय स्वागत योग्य निर्णय है.
इसके साथ ही साक्षी महाराज ने साथ में यह भी कह दिया कि वैसे तो 80 की 80 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. मैं अखिलेश मुलायम उनके परिवार को बहुत अच्छी तरीके से जानता हूं. वैसे तो बीजेपी सांसद साक्षी महाराज जहां से लड़ते हैं वहां से जीत जाते हैं. सांसद साक्षी महाराज कहते हैं मैं साक्षी हूं जो कहता हूं वही होता है. अब सांसद साक्षी महाराज ने अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को आने वाले 2050 तक बीजेपी के अलावा केंद्र में किसी की सरकार न बनने की भविष्यवाणी कर दी है.
मोदी को पाकिस्तान भी मांग रहा है- साक्षी महाराज
बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कह दिया है कि 2050 तक बीजेपी के अलावा केंद्र में किसी की सरकार बनने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि 100 रुपये का स्टांप लिखवा लो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, 2050 के बाद की बात करना उससे पहले बीजेपी को हराने वाला कोई नहीं है. साक्षी महाराज ने कहा इंडिया गठबंधन वाले कहते हैं मोदी हटाओ इन मूर्खों से बताओ लाओ फिर किसको. किसी का नाम नहीं बताया आज तक, हमारे पास मोदी है मोदी को पाकिस्तान भी मांग रहा है. पाकिस्तान के साथ राष्ट्र भी मोदी मांग रहा, हिंदुस्तान की जनता छोड़ना नहीं चाहती है. इंडिया गठबंधन वाले आज तक ये नहीं बता पाए मोदी को हटाकर किसको लाएंगे. जिस दिन किसी का नाम ले दिया उसे दिन इंडिया गठबंधन तार-तार हो जाएगा.
550 साल पुरानी लड़ाई है जिसमें हजारों लोग शहीद हुए
वहीं उन्होंने मौलाना महमूद मदनी के बयान राम मंदिर उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत न करें जिस पर बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने जमकर हमला बोला है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि 550 साल पुरानी लड़ाई, जिसमें हजारों लोग शहीद हुए. भारत के प्रधानमंत्री विश्व के नेता हैं और वह विश्व के सबसे विशालतम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को पूजन करके उद्घाटन करेंगे. पूरे विश्व की जनता के लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे. मौलाना मदनी जी से जाकर पूछिए कि क्या वह तैयार हैं उद्घाटन करने के लिए.
बीजेपी सांसद ने कहा कि राम त्रेता में आए थे, लेकिन 22 जनवरी को सारे हिंदुस्तान में विश्व में दीपावली मनाई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एक ट्रस्ट बनाया गया कमेटी बनाई गई भारत विश्व का सबसे बड़ा संवैधानिक राष्ट्रीय है.
UP News: पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा, सिंगर से रेप मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला