Kannauj News: उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच उन्होंने कन्नौज में औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के एक विधायक के द्वारा यूपी में केशव प्रसाद मौर्य को कमान देने की बात का दबी जबान में समर्थन भी कर दिया.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के यूपी संभालने के बयान पर कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां पर कुछ भी हो सकता है यूपी में ऐसा जिला है जहां पर भाजपा ने पार्टी कार्यालय में सफाई कर्मी को जिला अध्यक्ष बना दिया. भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है वह कुछ भी कर सकती है मैं उसे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. भाजपा सरकार में अच्छे दिन आ गए हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं.
बुलडोजर बाबा का बुलडोजर तैयार- साक्षी महाराज
वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा औरंगजेब के बारे में अखिलेश यादव को बताना चाहिए की उनका क्या मत है लेकिन अखिलेश यादव तो अपने नेता रामजीलाल सुमन के बयान का समर्थन कर रहे हैं. यह नया उत्तर प्रदेश है जो कोई भी अपराध करने की कोशिश करेगा उसके लिए बुलडोजर बाबा का बुलडोजर तैयार है.
औरंगजेब कब्र के विवाद पर बीजेपी सांसद ने कहा जो-जो लोग औरंगजेब को अपना बाप मानते हैं उनको जरूर पीड़ा हो रही होगी. मेरा व साधु समाज का मानना है जितने भी गुलामी के चिन्ह हैं, चाहे वह किसी मार्ग के नाम हों या फिर किसी औरंगजेब के नाम के उसको मिटा देना चाहिए.
क्या बोले थे बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश
बता दें कि हाल ही में हरदोई की गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया था कि बाबा (योगी आदित्यनाथ) जी दिल्ली चले जाएं और केशव जी यूपी संभालें. उनके इस बयान को लेकर यूपी की सियासी हलचल तेज है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी, सरकार और पार्टी को बदनाम करने का है आरोप