UP Politics: BJP सांसद साक्षी महाराज ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, भगवान राम से जोड़ा कनेक्शन
Unnao News: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मुस्लिमों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि मुस्लिमों के पूर्वज भी भगवान श्रीराम हैं.
Sakshi Maharaj News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वो उन्नाव पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर मुस्लिमों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं. साक्षी महाराज ने दावा किया है कि भगवान श्रीराम (Lord Ram) मुसलमानों के पूर्वज थे. कुल मिलाकर मुसलमान ओल्ड हिंदू हैं. उन्होंने दावा किया कि धीरे-धीरे सब इस बात को स्वीकर करने लगेंगे.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि "एकलौते हम (हिंदू) है जो सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु की धारणा की साथ विश्व कल्याण की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के मुसलमान अरब से नहीं आए हैं. ये यहीं के रहने वाले हैं. ये देश जितना हिन्दू का है उतना है मुसलमान का भी है.
विरोधी दलों पर किया हमला
हिन्दू धर्म को लेकर दिए जा रहे बयानों पर तीखा हमला करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि ये ठगबंधन सत्य सनातन वैदिक हिन्दू धर्म को समाप्त करने के लिए बना है. ये भ्रष्टाचारियों का ठगबंधन है. गठबंधन केवल हिंदुत्व व सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए बना है. इनमें से अधिकांश लोग वो हैं, जो देश का इस्लामिकरण, ईसाईकरण चाहते हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने मजहब के नाम पर बंटवारा करा दिया. सांसद ने कहा कि 'नेहरू' न होते तो देश का बंटवारा न होता.
'मुसलमानों के पूर्वज हैं भगवान श्रीराम'
बीजेपी सांसद ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने के सवाल पर कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. मजहब के नाम पर ही देश का बंटवारा हुआ है. जाहिर सी बात है कि इस सत्य को कुछ मुसलमान भी मानने लगे हैं, कि यहां जो मुसलमान है वो अरब से नहीं आया है. यहीं के मुसलमान हैं. उनके पूर्वज राम थे. कुल मिलाकर मुसलमान ओल्ड हिंदू है. धीरे-धीरे सब इस बात को स्वीकार करने लगेंगे. देश से मुसलमान को निकाला नहीं जा सकता है और न ही मारा जा सकता है. यह देश जितना हिंदू का है उतना ही मुसलमान का है. देश को किसी एक जाति का नहीं बनाया जा सकता.
UP Politics: घोषी उपचुनाव के बीच ओम प्रकाश राजभर को आखिर क्यों ऊपर से पड़ रही डांट? जानिए पूरा मामला