Sakshi Maharaj Comment On Modi And Yogi: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assambly Election) में पहले चरण के लिए चुनाव का शोर थम गया है लेकिन यूपी में बयानबाजियों का दौर अभी भी अपने शबाब पर है. अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने उन्नाव (Unnao) में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को अवतारी पुरूष बताया है और कहा कि वो राष्ट्र की रक्षा के लिए आए हैं. यही नहीं उन्होंने अखिलेश (Akhilesh Yadav) की तुलना खिसियानी बिल्ली से कर दी. 


मोदी-योगी को बताया अवतारी पुरुष


साक्षी महाराज ने कहा है कि भाजपा ने अब तक जो भी वादा किया वह सब पूरा किया है. मोदी और योगी अवतारी पुरुष है जो  राष्ट्र रक्षा के लिए आए हैं. उनके न परिवार है, ना घर हैं, वो ना परिवार की राजनीति करते हैं और ना ही घर की राजनीति करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को भी जमकर खरी खोटी सुनाई. यूपी चुनाव में ममता की एंट्री पर साक्षी महाराज ने कहा कि ये राम, कृष्ण और विश्वनाथ की धरती है. अब यहां के लोग ममता, मायावती, राहुल-प्रियंका के बहकावे में नहीं आएंगे. 


विपक्ष को लेकर क्या बोले साक्षी महाराज


अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है. जो लोग हारते हैं, वो लड़ते हैं, झगड़ते हैं, दूसरों पर थूक देते हैं. योगी और मोदी पर कोई करप्शन का आरोप नहीं लगा सकता. उन्होंने रालोद नेता जयंत चौधरी पर भी निशाना साधा और कहा कि मैंने उनका एक भाषण सुना था. जिसमें वो अपने ही प्रत्याशी को लेकर बागपत में कह रहे थे कि मुझे नहीं पता था कि उस उम्मीदवार ने मुजफ्फरनगर में दंगा कराया था. मैं अपने लोगों से कहूंगा वो स्वतंत्र हैं किसी को भी वोट दें, मेरे से गलती हुई है,  मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं. उन्होंने कहा कि लगता है 10 तारीख तक ये लोग न जाने कितनी बार क्षमा मांगेंगे. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने बसपा को बताया सूखा पेड़, अखिलेश यादव के लिए कही यह बात


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, नितिन गडकरी करेंगे लॉन्च