मेरठ, एबीपी गंगा। एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। साक्षी महाराज ने कहा कि एनआरसी और और सीएए को लेकर ममता बनर्जी परेशान हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका वोट बैंक खिसक जाएगा।
मेरठ में एक संत समागम में हिस्सा लेने आए साक्षी महाराज ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हुए ताजा प्रकरण पर कहा, ‘‘मेरी सरकार से है मांग है कि जेएनयू और एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) का इलाज होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान में देश विरोधी काम नहीं होने चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर सीएए की आड़ में मुसलमानों को बरगलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में मुसलमानों को जितनी सुरक्षा और इज्जत हासिल है उतनी किसी भी मुल्क में नहीं है और इस कानून (सीएए) से किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं है।’’