Sakshi Maharaj on Rakesh Tikait: अपनी विवादित बयानबाजी के लिए मशहूर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. साक्षी महाराज ने भाकियू (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत को डकैत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पप्पू कहा है. बता दें कि साक्षी महाराज उन्नाव (Unnao) में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे.


साक्षी महाराज ने कहा कि जाटों ने उन्हें मोदी के समर्थन में वोट देने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि जनता मोदी-योगी के साथ है. किसानों के आंदोलन में या तो सपा के लोग हैं या अजीत सिंह के लोग. या फिर कांग्रेस के हैं. इससे आप जाटों को बदनाम नहीं कर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बागपत और मुजफ्फरनगर से हमने जाट नेता को सांसद बनाया है. इसलिए आप लोग किसी के बहकावे में ना आएं. 2022 में भी योगी आएंगे और 2024 में भी मोदी आएंगे. 


उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब मेंढकों को तराजू में तोलेने का प्रयास किया जा रहा है. मेंढक कभी एक तराजू में तोले नही जा सकते हैं. एक रखो तो दूसरा उछल जाएगा. तीसरा उछल जाएगा. वह एक हो नहीं पाएंगे. जब जब चुनाव होता है मेंढकों का एक गठबंधन बन जाता है. उन्होंने मायावती के साथ गठबंधन करके देख लिया. राजनीति के पप्पू राहुल गांधी के साथ गठबंधन करके देख लिया. अब कह रहे हैं छोटे पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे.


लखीमपुर मामले की निष्पक्ष जांच जारी
साक्षी महाराज ने लखीमपुर खीरी मामले में भी पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार में निष्पक्ष जांच की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Incident: किसानों को कुचलने वाली थार में मौजूद नहीं था आशीष मिश्रा, नेपाल भागने की खबर- सूत्र


Lakhimpur Violence: रिश्तेदार का दावा- नेपाल नहीं लखीमपुर में ही है आशीष मिश्रा, जांच में करेगा पूरा सहयोग