Ayodhya Rape Case: ‘पीड़िता की बातें सुन मेरा खून खौल उठा, आंखें नम हो गईं’- BJP सांसद संगीता बलवंत बिंद
बीजेपी सांसद संगीता बलवंत बिंद ने कहा कि रेप पीड़िता के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां मजदूरी करके अपनी तीन बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण कर रही है.
Ayodhya Rape Case: राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद ने रविवार को अयोध्या में 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करने के बाद कहा कि पीड़िता की आपबीती सुनकर उनका खून खौल उठा. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह के अपराध किए हैं.
बिंद ने यहां परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और ‘विस्तृत चर्चा’ की. बिंद परिवार से मिलने वाले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं, जिसमें राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद और प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप भी शामिल थे. उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाबालिग के पिता की तरह उसके साथ खड़े हैं.
क्या बोलीं बीजेपी सांसद
संगीता बलवंत बिंद ने अयोध्या में नाबालिग और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद बताया, “आज (रविवार) हम अयोध्या आए और (दुष्कर्म) पीड़िता के परिवार से मिले. उसकी मां और बहनों से मुलाकात के दौरान उसकी मां ने हमें कुछ बातें बताईं.” सांसद बिंद ने कहा, “जब हम सभी ने वो बातें सुनीं तो दुख से हमारी आंखें नम हो गईं और उसी वक्त हमारा खून यह सोच कर खौलने लगा कि समाजवादी पार्टी के सभी नेता उस व्यक्ति के साथ खड़े हो गए हैं जिसने 12 साल की मासूम बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध किया है, यह जानते हुए भी कि वह अपराधी है.”
उन्होंने कहा कि बलात्कार पीड़िता के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां मजदूरी करके अपनी तीन बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण कर रही है. बिंद ने कहा, “जैसा कि हमें घटना के बारे में पता चला, हमें यह भी पता चला कि यह जघन्य अपराध समाजवादी पार्टी के '‘नगर अध्यक्ष’ (शहर इकाई अध्यक्ष) द्वारा किया गया है, और इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल था, जिसने वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया.”
UP Politics: सूर्या समाजवादी के सोशल मीडिया से जनता दर्शन की भ्रामक पोस्ट, अब उठी कार्रवाई की मांग
नहीं होना चाहिए ऐसा अपराध- BJP
बीजेपी सांसद कहा, “ग्रामीणों से यह भी पता चला कि सपा के ‘नगर अध्यक्ष’ ने पहले भी इसी तरह के अपराध किए थे.” उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) संदेश दे रहे हैं कि ऐसा अपराध नहीं होना चाहिए और अगर कभी होता है तो जिस तरह से (अयोध्या में) बुलडोजर चलाया गया और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया, उस तरह कार्रवाई होगी.
सांसद ने सपा पर हमला करते हुए कहा, “अगर लोकसभा चुनाव में दो-चार सीटों की बढ़ोतरी हुई है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि ‘सपा राज गुंडा राज’ है जैसा कि पहले प्रचलित था, उसकी पुनरावृत्ति हो.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले का मुख्य आरोपी मोइद खान सपा का सदस्य है और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा है.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 30 जुलाई को अयोध्या जिले के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोइद और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, मोइद ख़ान और राजू ने दो महीने पहले लड़की के साथ बलात्कार किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था. घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच में लड़की के गर्भवती होने का पता चला.
मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह लड़की के परिवार से मुलाकात की थी. अयोध्या जिला प्रशासन ने शनिवार को खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया. अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि बेकरी एक तालाब के ऊपर ‘अवैध रूप से’ बनाई गई थी.