UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर सवाल सुन भड़क गईं बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य, सुनाने लगीं खरी-खोटी
UP Politics: बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां पत्रकारों ने उसे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल कर लिया.
Swami Prasad Maurya Daughter: स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बना ली है. जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि उनकी बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य भी इस पार्टी से चुनाव लड़ सकती है. इस बीच संघमित्रा अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची, जहां पिता का नाम सुनकर उन्हें गुस्सा आ गया. संघमित्रा ने पत्रकारों पर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि ये सवाल सुनकर मैं परेशान हो गई हूं.
सोमवार को बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी को लेकर सवाल कर लिया, फिर क्या था? संघमित्रा मौर्य को बुरी तरह गुस्सा आ गया और उन्होंने पत्रकारों पर ही अपनी भड़ास निकाल दी.
पिता के सवाल पर भड़क गई संघमित्रा मौर्य
पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर पूछे गए सवाल पर संघमित्रा मौर्य ने कहा, "हमें लगता है कि अब आपको पिता और पुत्री से उठकर अगले सवाल पर भी आना चाहिए..ये सवाल मैं पिछले दो-ढाई सालों से सुन-सुनकर परेशान हो चुकी हूँ. मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं..पदाधिकारी हूं...और भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रही हूं, तो जब कार्य जिस चीज का हो उस पर बात होनी चाहिए."
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़कर अखिलेश यादव के साथ आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 13 फरवरी को सपा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर पार्टी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया और महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन, जब अखिलेश यादव की ओर से इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर 22 फरवरी को नई पार्टी का एलान कर दिया है. मौर्य ने ये भी कहा कि वो इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे.
Rajya Sabha Election: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बताया कौन सपा विधायक करेंगे BJP को वोट