Sanghamitra Maurya Video: बदायूं से बीजेपी सांसद और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी सांसद मंच पर रोती हुई नजर आ रही हैं. बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य ने अपनी इस वीडियो को लेकर कहा कि यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी उन्हें राजा दशरथ की कहानी सुना रही थीं, इसे सुनकर वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े.
संघमित्रा मौर्य के इस वीडियो को यह कहकर वायरल किया कि टिकट कटने की वजह से वह रो रही हैं. उन्होंने अपने इस वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि मंच पर शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी बैठी हुईं थीं और उस समय कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ था. वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने मुझे राजा दशरथ की एक कहानी सुनाई, जो काफी भावुक थी इस वजह से मेरी आंखे नम हो गईं.
वहीं संघमित्रा मौर्य के इस वीडियो को लेकर उनके पिता और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की भी सफाई आई है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ABP News से कहा "मुझे संघमित्रा को अपनी बेटी कहने में शर्म आती है. उसने मंच पर रोकर अपने पिता के चरित्र के विपरीत आचरण किया है. बेटी होने का मतलब ये नहीं कि उसकी गलतियां माफ हो गईं. रोना धोना ओछी और बचकानी बातें हैं."
बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. उन्होंने रामायण को लेकर भी कई बार सवाल उठाए हैं, इतना ही नहीं उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी सवाल उठाए हैं. इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार रामायण की चौपाई को लेकर भी बयान दिया था जिस पर लंबा विवाद चला था.
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की बदायूं सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काट दिया. बीजेपी ने बदायूं सीट से संघमित्रा मौर्य की जगह दुर्विजय शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट से सपा नेता शिवपाल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, तेज हुई जांच