(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर मामले पर बीजेपी नेता संजीव बालियान की प्रतिक्रिया, केंद्रीय मंत्री बोले- 'राजनीतिक चश्मे से ना देखे'
Muzaffarnagar Viral Video News: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह स्कूल व गांव की घटना है गांव के व्यक्ति सुलझा लेंगे, इस घटना का राजनीतिकरण करना व सामप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है
Sanjeev Balyan on Muzaffarnagar Case: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निजी स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ पूरा विपक्ष इसको राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है तो वहीं मौजूदा सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों द्वारा शांति की अपील की जा रही है कि इस घटना को राजनीतिक रंग ना दे. केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि बच्चे की पिटाई गलत की गई है इस मामले में कार्रवाई होगी. हमारी सहानूभूति उसके साथ है, लेकिन जिस तरीके से इस मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर जाति धर्म के एंगल से जोड़ने की कोशिश की जा रही है वह पूरी तरह से गलत है.
गांव की बाते गांव तक समाप्त होनी चाहिए- संजीव बालियान
इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह स्कूल व गांव की घटना है गांव के व्यक्ति इसको सुलझा लेंगे, लेकिन इस घटना का राजनीतिकरण करना व सामप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है वह नहीं होना चाहिए. गांव की बाते गांव तक समाप्त होनी चाहिए, बच्चों का मामला है. तमाम नेताओं के पीड़ित के घर पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छोटी सी घटना को इतना बड़ा रुप देना पूरी तरह से गलत है. हर बच्चे के साथ स्कूल में ऐसी घटना होती है.
आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि मुजफ्फरनगर के स्कूल में हुई घटना को लेकर यूपी की सियासत तेज है. इस मामले को लेकर विपक्षी नेता हमलावर हैं, सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित कई नेतओं ने इस मामले पर सरकार को घेरा है. वहीं इस मामले को लेकर आरोपी टीचर तृत्पा त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी टीचर के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.