(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बरेली में BJP सांसद सतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का निधन
Santosh Gangwar: बरेली में BJP सांसद सतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती गंगवार का आज तड़के निधन हो गया है. वो काफी समय से बीमार चल रही थी, आज सुबह पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
Santosh Gangwar Wife Death: उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से 8 बार के सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का निधन हो गया है. वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही है. उन्होंने आज सुबह पांच बजे उनके घर भारत सेवा ट्रस्ट में अंतिम सांस ली. उनके निधन से परिवार शोक में डूब गया है. वहीं बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए संवेदना व्यक्त की है.
बीजेपी सांसद संतोष गंगवार को घर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित है. उनके घर का नाम भारत सेवा ट्रस्ट है. खबर के मुताबिक संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती गंगवार काफी समय से बीमार चल रही थी, उनका इलाज चल रहा था. जिंदगी की लड़ाई में आज सुबह तड़के पाँच बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.
जितिन प्रसाद ने जताया दुख
बीजेपी सांसद की पत्नी के निधन पर यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने भी दुख जताया है और श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ;बरेली के सांसद एवं पूर्व मंत्री आदरणीय संतोष गंगवार जी की धर्म पत्नी सौभाग्यवती गंगवार जी (अध्यक्ष अर्बन कोऑपरेटिव बैंक) के गोलोकवासी होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति दें.
आज शाम 4 बजे सिटी श्मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार होगा. उनकी अंतिम यात्रा भारत सेवा ट्रस्ट सिटी से शाम को सिटी श्मशान भूमि जाएगी. सौभाग्यवती गंगवार अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष भी थी. उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उनके घर पर आना जाना शुरू हो गया है. लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए घर पहुंच रहे हैं परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी के कई बड़े नेता भी आज संतोष गंगवार से मिलने पहुंच सकते हैं.
BJP का प्रचार करने पर मुस्लिम महिलाओं को जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर बदसलूकी