(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP सांसद सत्यपाल सिंह बोले- बागपत में कट्टे लेकर घूमते हैं बच्चे, व्यापारियों को कैसे दिलाएं भरोसा?
बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह कहा कि बागपत में युवक पढ़ने-लिखने के बाद भी हाथों में कट्टे लेकर घूम रहे हैं. एसपी ओर पूर्व डीएम को भी वे कट्टो की गुंडागर्दी से अवगत करा चुके हैं.
बागपत. बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने बागपत में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. जिले में आयोजित यूपी स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की. कार्यक्रम के मंच से उन्होंने कहा कि जिले में गुंडागर्दी अभी खत्म नही हुई है. अभी भी बच्चे हाथों में कट्टे लेकर घूमते हैं, जिसकी वजह से व्यापार करने लिए लोग यहां आने तक को भी तैयार नही है, लेकिन हम कैसे उन लोगों को भरोसा दिलाएं.
"बागपत में आने को तैयार नहीं व्यापारी" बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि बागपत में युवक पढ़ने-लिखने के बाद भी हाथों में कट्टे लेकर घूम रहे हैं. एसपी ओर पूर्व डीएम को भी वे कट्टो की गुंडागर्दी से अवगत करा चुके हैं. जिले में अच्छी सड़कें बनी हैं, लेकिन जब भी बागपत में व्यापार बढ़ाने के लिए व्यापारियों से बात होती हैं तो व्यापारी बागपत में आने को तैयार नही हैं क्योंकि व्यापारी लोग बागपत की गुंडागर्दी से डरे हुए हैं.
इस दौरान सत्यपाल सिंह ने कलैक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के लोक मंच से उन्होंने नवनियुक्त डीएम राजकमल यादव को भी कट्टों वाली गुंडागर्दी से अवगत कराया. बीजेपी सांसद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: