बागपत. महिला सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के पहले चरण का समापन हो गया है. मिशन शक्ति के समापन पर यूपी के बागपत में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे. सत्यपाल सिंह कार्यक्रम के मंच से गुंडे-बदमाशों पर जमकर बरसे. उन्होंने साफ कहा कि गुंडे-बदमाशों की हिम्मत थाने में घुसने की नहीं होनी चाहिए.


गुंडे-बदमाशों के सामने डंडे से चलता है शासन : सत्यपाल सिंह
बीजेपी सांसद ने कहा कि शासन डंडे से ही चलता है और यह शास्त्र भी कहते हैं. गुंडे-बदमाशों की हिम्मत थानों में घुसने की नहीं होनी चाहिए. गुंडे बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर शासन नहीं चलता है.


"नारी की सुरक्षा हो"
उन्होंने आगे कहा कि थानों में महिलाएं कोई शिकायत करती है तो अधिकारियों को उसकी जानकारी हो. शिकायत की जानकारी एसपी और एएसपी को रहनी चाहिए. सत्यपाल सिंह ने आगे कहा, "पुलिस को अपनी शिकायत लिखकर भेजो, व्हाट्सएप, मेल भी भेजो ताकि उसका रिकॉर्ड आपके पास रहे. फोन का कई बार रिकॉर्ड नही रहता. महिलाएं सुरक्षित और सम्मानित हो."


"गुंडे-बदमाशों के खिलाफ हो कार्रवाई"
उन्होंने ये भी कहा कि अगर बागपत को सुरक्षित बनाना है तो गुंडे-बदमाशों और दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. गुंडे, बदमाश, दलाल, पैसा ऐंठने वाले यदि थाने में बैठने लगे. तो कुछ भला नहीं होगा. बिना डंडे के शासन नहीं चलता. गुंडे-बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर शासन नहीं चलता है.


ये भी पढ़ें:



मेरठः 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण हुआ संपन्न, 44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान


प्रधानमंत्री मोदी ने तय कर दिया है कि पाकिस्‍तान और चीन से कब होगा युद्ध : स्वतंत्र देव सिंह