(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीजेपी सांसद बोले- यूपी की कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर, अपराध रोकने के लिए चाहिए लोगों का सहयोग
सत्यपाल सिंह ने कहा कि कुछ अपराधों को रोकने के लिए सरकार और पुलिस को समाज के लोगों का भी सहयोग चाहिए होता है.
बागपत. बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बागपत पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने यूपी में कानून-व्यवस्था पर संतोष जताया. सत्यपाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. उन्होंने प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भी कहा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि कुछ अपराधों को रोकने के लिए सरकार और पुलिस को समाज के लोगों का भी सहयोग चाहिए होता है.
"रेप के ज्यादातर मामलों में जानकार होते हैं आरोपी" पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने रेप की वारदातों को लेकर भी वीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि रेप के 90 फीसदी आंकड़ों में जान-पहचान के लोग ही शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक अच्छी शिक्षा नहीं होगी, जब तक अच्छे संस्कार नही होंगे तब तक कोई सुधार नही होने वाला है.
हाथरस में पीड़ित परिवार की बढ़ी सुरक्षा हाथरस कांड की दलित युवती के परिवार की सुरक्षा में पुलिस ने उनके घर के बाहर और अंदर आठ सीसीटीवी कैमरे और एक मेटल डिटेक्टर लगाया है. इसके अलावा पीड़ित परिवार के घर के पास दमकल की एक गाड़ी और खुफिया विभाग के कर्मचारी भी तैनात कर दिये गये हैं. घर के आसपास के इलाके को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से परिवार के सुरक्षा इंतजामों की निगरानी के लिये लखनऊ से नोडल अधिकारी बना कर हाथरस भेजे गये पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने बताया, 'पीड़ित परिवार के घर के बाहर 12-12 घंटे की शिफ्ट में करीब 60 जवान तैनात किये गये है. इन पुलिसकर्मियों के लिये खाने पीने, बैठने, कुर्सी, पंखे आदि की भी व्यवस्था की गयी है. इन पुलिसकर्मियों की निगरानी के लिये एक राजपत्रित अधिकारी भी शिफ्टों में 24 घंटे तैनात रहेगा.'ये भी पढ़ें: