Baghpat News: बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोले, 'शाकाहारी खाना खाएं बच्चे, मांसाहार से पड़ता है असर.. '
Satyapal Singh on Nonveg: बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, एक ओर मुस्लिम बच्चे को नॉनवेज खिलाकर और दूसरे बच्चे को शुद्ध शाकाहारी भोजन खिलाकर देख लें, किसका माइंड ज्यादा शार्प मिलेगा.
![Baghpat News: बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोले, 'शाकाहारी खाना खाएं बच्चे, मांसाहार से पड़ता है असर.. ' BJP MP Satyapal Singh statement in nonveg and vegetarian food ann Baghpat News: बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोले, 'शाकाहारी खाना खाएं बच्चे, मांसाहार से पड़ता है असर.. '](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/eae7395a677b04770fa7d45021d6cafa1686795437202275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baghpat News: बागपत से बीजेपी सांसद डा. सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh) ने सभी छात्र-छात्राओं को शाकाहारी खाना खाने की सलाह दी है. बुधवार को बीजेपी सांसद कलेक्ट्रेट दफ्तर में आयोजित 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड के टापर छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में सत्यपाल सिंह शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप, मोबाइल व धनराशि वितरित की. इस दौरान उन्होने कहा कि बच्चों को शाकाहारी भोजन खाना चाहिए, मांसाहारी भोजन से उन पर असर पड़ता है.
बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने इस दौरान चैलेंज देते हुए दावा किया कि एक ओर मुस्लिम बच्चे को नॉनवेज खिलाकर और दूसरे बच्चे को शुद्ध शाकाहारी भोजन खिलाकर देख लें, किसका माइंड ज्यादा शार्प यानी तेज मिलेगा. दोनों बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य में अंतर देख लेना, आप लोग स्वयं की तय करोगे कि बच्चों को नॉनवेज खाना खिलाना चाहिए या शाकाहारी खाना देना चाहिए. सत्यपाल सिंह ने कहा, बच्चों को शाकाहारी भोजन ही लेना चाहिए, मांसाहारी भोजन से बच्चों पर असर पड़ता है.
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
सत्यपाल सिंह ने इस दौरान यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रदेश व जिला स्तर पर टॉप आने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. प्रदेश स्तर पर टॉप करने वाले बच्चे को एक लाख रुपये व अन्य जिला टॉपर बच्चों को 21-21 हजार रुपये की धनराशि, लैपटाप व मोबाइल वितरित किए गए. एक छात्र ने प्रदेश स्तर पर और 12-12 बच्चों ने जिला स्तर पर टॉप किया है, इन सभी को सम्मानित किया गया है. इनमें से 16 छात्राएं शामिल हैं. सत्यपाल सिंह ने लड़कियों को खासतौर पर बधाई देते हुए कहा, हमारी बेटियों ने बेटों से अच्छा काम किया है वो उन्हें विशेष बधाई देते हैं.
दरअसल सत्यपाल सिंह पूर्व आईपीएस रहे हैं. साल 2014 में उन्होंने अपनी नौकरी से वीआरएस ले ली थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद से वो लगातार दो बार 2014 और 2019 में बागपत से सांसद चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'सपा की रेड पावर BJP के लिए रेड जोन', अब मिला ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)