Lok Sabha Election 2024: सांसद स्मृति ईरानी अमेठी वासियों को बड़ी सौगात देने जा रही हैं. 24 अगस्त से स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा शुरू हो रहा है. इसी क्रम में अमेठी सांसद नई औद्योगिक इकाइयों का शुभारंभ करेंगी. स्मृति ईरानी 24 अगस्त की सुबह 9.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट से निकलने के बाद स्मृति ईरानी का काफिला सड़क मार्ग से अमेठी को रवाना होगा.


सिंहपुर में अमेठी सांसद दिवंगत पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह के घर पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगी. खानापुर गांव में मूलेश मिश्रा और बहादुरपुर मवाइया में शशि भूषण शुक्ला के घर पहुंचकर भी स्मृति ईरानी शोक संवेदना जताएंगी.


अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का दो दिवसीय दौरा


बहादुरपुर गांव में दोपहर डेढ़ स्मृति ईरानी की जन चौपाल लगेगी. ढाई बजे स्मृति ईरानी धौरहरा बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह के घर जाएंगी. स्मृति ईरानी संग्रामपुर गांव के लोगों की भी समस्याएं सुनेंगी. अमेठी सांसद का कार्यक्रम कई गांवों का भ्रमण करने का भी है. 25 अगस्त को अमेठी वासियों को सौगात मिलेगी. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान शिलान्यास हुई कुछ इकाइयों का स्मृति ईरानी लोकार्पण करेंगी. राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है.


लोकसभा चुनाव से पहले जानेंगी लोगों का हाल


ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमेठी में राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा. राहुल गांधी के सामने परंपरागत सीट को जीतने की चुनौती होगी. स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. अब फैसला अमेठी की जनता को करना है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद क्षेत्र की जनता को लुभाने के लिए सौगात का पिटारा खोलने में पीछे नहीं रहनेवाली हैं. दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहीं सांसद स्मृति ईरानी लोगों के बीच पहुंचेंगी.   


Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव किस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? शिवपाल यादव ने कर दी घोषणा