लखनऊ: बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसके मुताबिक, बेटे ने अपने ऊपर खुद गोली चलवाई है. पुलिस ने आयुष के साले से पूछताछ की है और उसने कबूल किया है. वहीं, आयुष की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.


वहीं एबीपी न्यूज से बात करते हुये बीजेपी सांसद ने कहा कि, उनके बेटे ने अपनी मर्जी से शादी की थी. उन्होंने बताया कि, उसने सुसाइड की धमकी भी थी.  एबीपी न्यूज से  फोन पर बात करते हुये सांसद ने कहा कि, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि, हमला उसने खुद ही करवाया है.


फिलहाल ये मामला बेहद पेचिदा होता जा रहा है. बहरहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. इसके आधार पर ही आगे की जांच में नई बातें सामने आएंगी.


सीने में गोली मारी गई थी


सांसद के बेटे को सीने में गोली मारी गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है. वहीं, सांसद कौशल किशोर ने एबीपी न्यूज से फोन पर बात करते हुये जानकारी दी है कि, उनके बेटे को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.


देर रात हुई थी फायरिंग


गौरतलब है कि, राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में देर रात बदमाशों ने बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी में घायल सांसद के बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लखनऊ पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.





बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला


बीजेपी सांसद के बेटे पर गोलीबारी की वारदात मड़ियांव थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि सांसद कौशल किशोर के 30 वर्षीय बेटे आयुष यहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और आयुष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी में जख्मी आयुष को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें.


इटावा: शराबी पति ने पत्नी को तीन दिनों तक बनाया बंधक, करंट लगाकर दी यातनाएं, हिरासत में आरोपी