UP Politics: 'कई देशों में पीएम मोदी को कहते हैं बॉस', राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद का पलटवार
Bhadohi News: केंद्रीय स्वास्थ राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल गुरुवार को भदोही पहुंचे. सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों का जिक्र किया और विपक्ष पर निशाना साधा.
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर गुरुवार (1 जून) को भदोही पहुंचे. केंद्रीय स्वास्थ राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन नौ सालों में सरकार ने गरीब, असहाय, मध्यम वर्ग से लेकर महिलाओं, युवतियों और दिव्यांगों के साथ सभी वर्ग के लोगों के लिए सबका साथ व सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया.
अमेरिका की धरती पर कांग्रेस के राहुल गांधी के विवादित बयान पर उन्होंने कहा की हमें राहुल गांधी से प्रमाण पत्र की अश्यकता नहीं है. विश्व में कई देश में मोदी को बॉस कहते है. लोग पैर छूते है. मोदी के साथ सेल्फी लेते है. हम विश्व गुरु बन रहे हैं. हम सुपर पॉवर बनने जा रहे हैं. हम G20 की अध्यक्षता कर रहे हैं. राहुल गांधी को उनके दादा दादी नाना नानी और अमेठी वाले भी हल्के में लेते हैं. राहुल गांधी विदेशी धरती पर क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन राहुल गांधी को इस बाबत देश से माफी मांगनी चाहिए.
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
केंद्रीय राज्यमंत्री सत्य पाल सिंह बघेल ने कहा की कोरोना कॉल में अखिलेश यादव ने वैक्सीन नहीं लगवाया और उनके लोगों ने भी वैक्सीन नहीं लगवाया. जिस कारण हमारा वैक्सीन चैन फेल हो गया था. हालांकि बाद में बाप बेटे दोनों ने वैक्सीन लगवाया.
महागठबंधन होगा पूरी तरह से फेल
मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल ने कहा की बंगाल की ममता बनर्जी, ओडिसा के नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी, तेलंगाना के के.चंद्रशेखर राव सहित अन्य विपक्षी का खाता नहीं खुलेगा. क्योंकि इनके वोटर यहां नहीं हैं, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ के वोटर पूरे भारत में हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने इनके साथ गठबंधन की जताई इच्छा, कहा- 'अगर ऐसा हुआ तो वो...'