Shaista Parveen Mafia News: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को मफिया कहने पर सवाल उठाया था. कानपुर देहात पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा था कि एक महिला को माफिया कहना कितना सही है. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने सपा अध्यक्ष पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि शाइस्ता को माफिया बताने पर अखिलेश यादव रो रहे हैं. सपा माफियाओं को संरक्षण देती है और वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.


बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस ने एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा था. अब माना जा रहा है कि शाइस्ता माफिया के साथ ही अब हिस्ट्रीशीटर भी बनेगी. माना जा रहा है कि प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में शाइस्ता परवीन की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी. शाइस्ता परवीन के खिलाफ कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से उमेश पाल और दो सरकारी गनरों का हत्याकांड भी शामिल है. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता को मुख्य आरोपी बनाया गया है और वह तभी से फरार है, पुलिस ने शाइस्ता के उपर इनाम भी घोषित किया है.



बता दें कि कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा था कि "कूड़ा, बंद पड़ी नालियां, जलभराव, सड़कों पर जानवर महंगी बिजली, हाउस टैक्स, इन बातों पर चुनाव होने जा रहा है और बीजेपी इनकी बातें नहीं कर रही है." "इस बार कूड़े के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी का भी सफाया होगा. मुख्यमंत्री जी ने अपने कितने केस वापस लिए, क्या धारा 307 वापस नहीं लिया? उनपर जो मुकदमे थे देंगे के वो वापस नहीं लिए?" जो ये चौड़ी चौड़ी सड़के बनना शुरू हुई थी, जितना समाजवादी सरकार में बनी उतनी ही बनी उसके आगे नहीं बढ़ी.


UP News: यूपी में टैक्स फ्री हुई 'द केरला स्टोरी' तो भड़के सपा नेता रामगोपाल यादव, कहा- 'सरकार की पोल खुल रही'