कन्नौज, एबीपी गंगा। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे नागरिकता संशोधन कानून जागरूकता अभियान के दौरान कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कट्टरपंथियों से खुला एलान करते हुए कहा कि अगर उन्होंने पकिस्तान से आये पीड़ितों को नागरिकता लेने से रोका तो वह एक और गृहयुद्ध के लिए तैयार रहें।


भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने यह बयान सिटीजनशिप संशोधन कानून जागरूकता अभियान के दौरान एक जनसभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सिटीजनशिप संशोधन कानून लोगों को नागरिकता देने का है, देश में रहने वाले नागरिकों का इससे कोई लेना-देना नहीं है।


भाजपा नेता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव में हैसियत है तो वह सीएए के विरोध में सपा के कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतारें, भोले-भाले मुसलमानों को बरगलाकर हिंसा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि उनकी सरकार आएगी तो प्रदर्शन में शामिल लोगों पर लिखे गए मुकदमे वापस होंगे।


नागरिकता संशोधन कानून जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आईं प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में अनाप-शनाप पैसा कमाया था तो वह अब दंगाईयों को बांट रहे हैं। प्रियंका गांधी के पास घर का काम काज बचा नहीं तो यूपी में आकर अपनी जमीन तलाश रहीं हैं। जहां बच्चे मर रहे हैं, वहां नहीं जा रही हैं लेकिन यूपी में आकर दंगाईयों के घर जा रही हैं।